इंडिया न्यूज: (Anupam Kher’s mother got angry on being questioned on PM’s degree): बीते कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री चर्चा का केंद्र बनी हुई है। जहां काफी लंबे समय से जनता और विपक्षी दल में बहस छिड़ी हुई है। वहीं रोज इस पर बहस और भी बढ़ रही है। जैसे की हम जानते है की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई बार पीएम शिक्षा और डिग्री पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर चुके हैं और साथ में ये भी बोला था कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए।
बता दें हाल ही में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम से उनकी डिग्री तक मांग ली थी। वहीं इसके बाद सीएम केजरीवाल को पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने के लिए गुजरात हाई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना भी ठोका था। हालांकि इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी ने पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।
अब काफी समय से चल रही इस बहस पर अनुपम खेर की मां दुलारी ने अपना रिएक्शन दें दिया है। हालांकि अब अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो अपनी मां से पीएम डिग्री विवाद को लेकर उनसे उनकी राय लेते है और पूछते है कि कुछ लोग बोल रहे है कि मोदी पढ़ा लिखा नहीं है। जिसका अनुपम खेर की में भड़कते हुए जवाब देती है ‘तो आप पढ़ा लो उसको। वह तुम्हारे जैसे दस को पढ़ाएगा। वह इतना काम कर रहे हैं। लोगों के साथ उठ-बैठ रहे हैं और बताओ वह पढ़े-लिखे नहीं है। और पढ़ने में क्या है? दिमाग होना चाहिए। दिमाग सबसे ज्यादा जरूरी है। पढ़े-लिखे लोगों में ही कहां दिमाग होता है।’
ये भी पढ़ें- Summer Skin Care : अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते है तो निखार लाने के लिए लगाएं घर में बना ये स्क्रब
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…