Asad Ahmed Encounter: यूपी (UP) एसटीएफ (STF) की टीम ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उमेश पाल हत्याकांड(Umesh Pal murder case) के आरोपी अतीक अहमद(ateek Ahmed) के बेटे असद तथा उसके शूटर गुलाम(Shooter Gulam) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस दोनों की लंबे समय से तलाश में थी। दोनों के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ की टीम को राज्य सरकार की ओर से एनकाउंटर को लेकर बधाई मिलना शुरू हो गया। इस एनकाउंटर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है। अखिलेश यादव ने इसे झूठा एनकाउंटर बताया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा- “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।”
प्रदेश के एडीजी (कानून व व्यवस्था) प्रशांत कुमार(Prashant Kumar) ने बताया कि प्रयागराज(Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित, पांच-पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। एडीजी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
इस एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल(Jaya Pal) ने खुशी जताते हुए कहा, “मैं एनकाउंटर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) का बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। अब जाकर इंसाफ हुआ है। पुलिस ने हमारे साथ बहुत सहयोग किया।”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…