Atiq Ahmed : 100 केस, 44 सालों के अपराध का इतिहास, ये है माफिया अतीक की पूरी क्राइम कुंडली

Atiq Ahmed : उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी असद और गुलाम के एनकाउंटर के ठीक दो दिन बाद असद के पिता और माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ की भी हत्या कर दी गई है।

दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी वक्त दोनों कि गोली मर कर हत्या कर दी गयी।

हमलावरों ने लगाए जय श्री राम के नारे

बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावरों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए अतीक अहमद की पूरी क्राइम कुंडली

हम आपको बातएंगे कि अतीक अहमद कैसे उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का माफिया डॉन बन गया। अतीक के 44 सालों के अपराध की पूरी कहानी महज एक मिनट में पूरी तरह खत्म हो गई।

आज से करीब 44 साल पहले 1979 में अतीक अहमद की आपराधिक कहानी का आगाज हुआ था। उस वक्त इलाहाबाद के चाकिया मोहल्ले में तांगा चलाने वाला एक परिवार रहता था। जो फिरोज अहमद का परिवार था।

अमीर बनने का लग गया चस्का

फिरोज का बेटा अतीक हाईस्कूल में फेल हो गया था। इसके बाद पढ़ाई लिखाई से उसका मन नहीं लगता था। जिसके बाद उसे अमीर बनने का चस्का लग गया। इसलिए वो गलत धंधे में पड़ गया और रंगदारी वसूलने लगा।

अतीक अहमद के सिर महज 17 साल की उम्र में ही हत्या का आरोप लग चुका था। उस समय पुराने शहर में चांद बाबा का दौर था। जिसको पुलिस और नेता दोनों चांद बाबा के खौफ को खत्म करना चाहते थे।

लिहाजा, अतीक अहमद को पुलिस और नेताओं का साथ मिला। लेकिन आगे चलकर अतीक अहमद, चांद बाबा से ज्यादा खतरनाक अपराधी बन गया।

लखनऊ गेस्ट हाउस कांड में नाम आया सामने

इसके बाद जून 1995 में अतीक का नाम लखनऊ गेस्ट हाउस कांड में भी सामने आया था। अतीक इस कांड के मुख्य आरोपियों था, जिसने मायावती पर हमला किया था। मायावती ने गेस्ट हाउस कांड के कई आरोपियों को माफ कर दिया था, लेकिन अतीक अहमद को नहीं माफ़ किया था।

मायावती ने अतीक के संपत्तियों पर चलवाये थे बुलडोजर

जिसके बाद मायावती सत्ता में आ गई और फिर अतीक अहमद की उल्टी गिनती शुरू हो गई। मायावती शासन काल में अतीक अहमद पर कानूनी शिकंजा कसने के साथ-साथ उसकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने से लेकर कई बड़ी कार्रवाई कि गई थी।

यूपी में मायावती सरकार के दौरान अतीक अहमद जेल की सलाखों के पीछे ही रहा। बसपा के दौर में मायावती ने अतीक का दफ्तर गिरवाने के साथ-साथ उसकी संपत्तियां जब्त करवा कर उसे जेल भेजा गया था।

मायावती के शासन में उसकी राजनीतिक पकड़ को कमजोर ही नहीं बल्कि पूरी तरह से ख़त्म कर दिया गया था।

2004 में सांसद बना था अतीक

इस हमले और हत्याकांड को समझने के लिए हमें करीब 19 साल पीछे जाना होगा। देश में आम चुनाव हो चुका था। यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से बाहुबली नेता अतीक अहमद ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत भी हासिल कर ली थी।

राजू पाल ने अशरफ को हराया था

बता दे, इससे पहले अतीक अहमद इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक था। लेकिन उनके सांसद बन जाने के बाद वो सीट खाली हो गई। जिस वजह से कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना सुनिश्चित किया गया।

इस सीट पर अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को उम्मीदवार उतारा गया। लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने उसके खिलाफ राजू पाल को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया।

जिसके बाद उपचुनाव के नतीजे सामने आए जो चौंकाने वाले थे। उस चुनाव में बसपा प्रत्याशी राजू पाल ने अशरफ को हरा दिया था।

मुख्य गवाह था उमेश पाल

इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में उमेश पाल एक अहम चश्मदीद गवाह था। जब केस की छानबीन आगे बढ़ी तो उमेश पाल को धमकियां मिलने लगी थीं। उसने अपनी जान खतरा बताते हुए पुलिस और कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उमेश पाल को यूपी पुलिस की तरफ से सुरक्षा मिली।

11 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

6 अप्रैल 2005 को विधायक राजूपाल हत्याकांज की जांच में पुलिस ने रात दिन एक कर दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड की विवेचना करने के बाद तत्कालीन सपा सांसद अतीक अहमद और उनके भाई समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

22 जनवरी 2016 को सीबी-सीआईडी की जांच से भी राजू पाल का परिवार खुश नहीं था। जिसके बाद निराश होकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले को सुनने के बाद देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फरमान सुनाया था।

20 अगस्त 2019

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजू पाल हत्याकांड में नए सिरे से मामला दर्ज किया और छाबनीन शुरू कर दी। करीब तीन साल विवेचना करने के बाद सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

कविता मिश्रा ने छह आरोपियों के खिलाफ तय किए आरोप

1 अक्टूबर 2022 को दिवंगत विधायक राजू पाल हत्याकांड की सुनवाई करते हुए सीबीआई कोर्ट की स्पेशल जज कविता मिश्रा ने छह आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए।

इस हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ सहित अन्य लोग शामिल थे। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश और हत्या के प्रयास में आरोप तय किया गया।

आरोपियों ने आरोपों से किया इनकार

हालांकि, कोर्ट के सामने आरोपियों ने आरोपों से इनकार करते हुए ट्रायल की मांग की थी। इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में आरोपी अशरफ और फरहान को जेल से लाकर पेश किया गया था।

जबकि जमानत पर चल रहे रंजीत पाल, आबिद, इसरार अहमद और जुनैद खुद आकर कोर्ट में पेश हुए थे।

उमेश को मिले थे दो सुरक्षाकर्मी

24 फरवरी 2023 को उमेश पाल कि हत्या कर दी गई। जो प्रयागराज के राजूपाल हत्याकांड का अहम चश्मदीद गवाह था। उमेश की गवाही पर ही बाहुबली अतीक अहमद समेत सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। उमेश पाल को पहले भी धमकियां मिली थी।

यही वजह है कि उसे यूपी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो सुरक्षाकर्मी यानी गनर दिय थे। 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल पर पूरी तैयारी के साथ जानलेवा हमला किया गया और उसे मौत के घाट उतर दिया।

also read- माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड पर अखिलेश और ओवैसी ने उठाए सवाल, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि

Anubhaw Mani Tripathi

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

3 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

3 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

3 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

3 months ago

Doctors Strike: 8 दिन बाद भी न्याय की मांग गूंज रही, BHU में डॉक्टरों की हड़ताल

India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…

3 months ago