Atiq Ahmed & Ashraf News: पेशे से वकील और दिवंगत नेता उमेश पाल के अपहरण कांड में प्रयागराज(Prayagraj) की एमपी-एमएलए कोर्ट(MP-MLA Court) से बरी किए गए अशरफ उर्फ खालिद अजीम की मुश्किलें अभी पूरी तरह से कम नहीं हुई है। अपहरण कांड वाले मामले से भले ही उसे बरी कर दिया गया हो लेकिन उमेश पाल की हत्या के मामले में अशरफ पर पुलिस अपना शिकंजा कसती जा रही है। इसी मामले में पूछताछ के संबंध में अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया। बता दें कि पूर्व विधायक पर आरोप है कि वह उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल था।
कहा जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस अशरफ से उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बरेली जेल में 11 फरवरी की तारीख के बारे में पूछताछ कर सकती है क्योंकि इसी दिन उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपी गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान और असद बरेली जेल में अशरफ से मिलने के लिए आए थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अशरफ से पूछने के लिए 250 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है। इसमें उमेश की रेकी, हत्या की प्लानिंग, मोबाइल फोन, जेल कर्मियों के साथ आपसी सांठ-गांठ जैसे कई गंभीर सवाल शामिल हैं।
इसी मामले को लेकर अतीक अहमद के भाई अशरफ की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी होनी है। इसी बीच अशरफ की पत्नी ने अशरफ की पत्नी ने अशरफ की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “आज उनकी कोर्ट में पेशी है। हमें उनके एनकाउंटर का डर है। हम CBI जांच की मांग करते हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें धमकी भी दी गई थी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे।” बता दें कि इससे ठीक पहले अशरफ ने खुद भी अपने एनकाउंटर का डर जताते हुए कहा पुलिस पर आपोर लगाया था और कहा था कि ”जेल में फिलहाल मुझे कोई खतरा नहीं है। जेल के बाहर खतरा है। मुझे कहा जा रहा है कि 2 हफ्तों में निपटा दिए जाओगे।”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…