India News(इंडिया न्यूज)Atiq Ahmed Murder Case, प्रयागराज: कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर 15 अप्रैल को पुलिस की सुरक्षा के बीच कर दी गई थी। इस दौरान तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। ऐसे में कई दशकों तक खौफ का साम्राज्य चलाने वाले अतीक अहमद का अंत हो गया।
अतीक अहमद के गुर्गे का अहम माने जाना वाला सदस्य फरार चला रहा 5 लाख ईनामी गुड्डू मुस्लिम को 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस और एसटीएफ तलाश रही है। इसी बीच बमबाज गुड्डू मुस्लिम के असली नाम को लेकर के एक बड़ा खुलासा हुआ है। आई जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज के चकिया का रहने वाला नहीं है बल्कि वह सुल्तानपुर के गोसाईगंज का निवासी है।
आ रही जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम लखनऊ यूनिवर्सिटी के चंद्रशेखर हॉस्टल में कई वर्षों तक रहा है और विश्वविद्यालय के छात्र उसे आयुष चौधरी के नाम से जानते थे। साथ ही वह बाहुबली धनंजय सिंह और संजय सिंह के लिए भी कई सालों तक काम कर चुका है। हालांकि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने कुछ और ही कहानी कही है। उनके मुताबिक गुड्डू मुस्लिम यहां का छात्र नहीं रहा है। वहीं, एक शिक्षक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 2007 से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के चंद्रशेखर आजाद हास्टल में लॉ के छात्र रहा करते थे। इस दौरान हो सकता है कि उस समय अवैध तरीके से गुड्डू मुस्लिम हास्टल में आता रहा हो लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में अतीक के बेटे असद अहमद समेत कई लोग आरोही थे। पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े असद समेत 4 आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया। जबकि बाकी लोग फरार चल रहे हैं। गुड्डू मुस्लिम भी उनमें से एक है। बतो दें कि गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है, वह चलते-फिरते रास्ते में कहीं भी बम बना सकता है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…