Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश जिले की प्रयागराज की एक अदालत द्वारा अतीक अहमद(Atiq Ahmed) को हाल ही में उमेश पाल अपहरण मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई। अतीक पूर्व में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का विधायक और सांसद भी रहा है। अब कहा जा रहा है कि उसकी जेल भी बदली जा सकती है। पूर्व सांसद को गुजरात (Gujarat) की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से हटाकर अब दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tehar Jail) में शिफ्ट किया जा सकता है।
बता दें कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात की साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। तीन जून 2019 को अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। दरअसल, उमेश पाल शूट आउट के बाद साबरमती जेल में अतीक अहमद की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी। एक मीडिया रिपोर्ट्स में ही खुलासा हुआ की अतीक जेल में एक नहीं बल्कि तीन-तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है।
इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जेल में माफिया का रोजाना अपना दरबार लगाता है। प्रयागराज और अन्य जगहों से आने वाले ज्यादातर लोगों को बिना लिखा-पढ़ी और एंट्री के ही जेल जाने की छूट होती थी। बाहर से आने वाले तमाम लोगों के रहने-खाने और नहाने-धोने की व्यवस्था जेल में ही की जाती थी। अतीक अहमद ने साबरमती जेल को जेल नहीं बल्कि होटल या धर्मशाला में बदला हुआ था। अतीक साधारण जिंदगी की तरह जेल में अपने दफ्तर और घर की तरह लोगों से मुलाकात करता था।
Ballia:यहां तीन लोगों के घरों में लाखों के आभूषण व नगदी चोरी