Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq ahmed) के दो नाबालिग बेटों के लापता होने का रहस्य अभी भी बना हुआ है। उम्मीद थी कि इस रहस्य से शुक्रवार को भी पर्दा उठ जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। प्रयागराज (Prayagraj) की सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में इस मामले की सुनवाई हुई थी। जिसमें प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर ये बताना था कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे जिनका नाम एहजम और आबान है आखिर वो कहां हैं? लेकिन पुलिस अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल नहीं कर सकी। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से एक बार फिर से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
दरअसल उमेश पाल शूटआउट केस के बाद पुलिस ने एहजम और अबान को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने कहा था कि अतीक के दोनों बेटे 2 मार्च को अपने घर के पास कसारी मसारी में लावारिस हालत में उन्हें मिले थे। नाबालिग होने की वजह से दोनों को बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। जिसके बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में एक अर्जी दी थी और कहा था कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है और उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं है।