Atiq and Ashraf Murder Case: माफिया और सांसद रहे अतीक अहमद(Atiq Ahmed) तथा उसके भाई अशरफ अहमद(Ashraf Ahmed) की शनिवार रात को प्रयागराज(Prayagraj) में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी(MP Afzal Ansari) का बयान सामने आया है। अफजाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कल की घटना के बाद शासन तंत्र पर लोगों का विश्वास बना रहेगा?
अफजाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा और कहा, ‘अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे… तो यही सब होगा। कहीं ऐसा ना हो कि इस घटना की जांच किसी एजेंसी को दी जाए,और सच आने से पहले, अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए ताकि असली राज दफन हो जाए।’
मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) की सुरक्षा के सवाल पर अफजाल अंसारी(Afzal Ansari) ने कहा, ‘साजिश एक जगह पर नहीं हो रही है। जिनके हाथ खुले छोड़ दिए हैं वो करते हैं, जो उनके ऊपर बैठा है। बता दें कि मुख्तार अंसारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के बांदा जेल(Banda Jail) में बंद है। मुख्तार अंसारी एक राजनेता और गैंगस्टर जो वह मऊ निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं। अंसारी के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोप हैं। इसको लेकर मुख्तार अंसारी और सहयोगियों के खिलाफ 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही आयकर विभाग ने करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…