INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़),प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की 15 अप्रैल को प्रयागराज (Prayagraj) के कॉल्विन अस्पताल में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जा रही थी।
इस घटना के बाद देशभर में हड़ंकप मच गया था। वहीं अब इस मामले में आतंकी संगठन की एंट्री हो गई। जी हां, पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन अल कायदा (Al-Qaeda) ने इसे लेकर एक धमकी भरी चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में अलकायदा ने बकायदा बदला लेने की बात कही है। इस मामले पर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आतंकी संगठन अलकायदा की धमकी पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस तरह की धमकी का कोई औचित्य नहीं है। ऐसी धमकियां आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि इन धमकियों पर ध्यान देने की बजाय यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का कमल खिलाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी में बीजेपी की हवा चल रही है। निकाय चुनावों में बीजेपी इस बार रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन चुनाव में अखिलेश के जातिवाद की हवा निकल जाएगी। लोग जातिवाद के बजाय विकास के मुद्दे पर वोट करेंगे। यूपी में बीजेपी की आंधी चल रही है।
दरअसल अतीक-अशरफ की हत्याकांड के बाद आंतकी संगठन अलकायदा की एक चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनकी हत्या का जेहाद के जरिए बदला लेने का बात कही गई है। अलकायदा ने कहा, अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने के लिए अगर उसको अपनी औलादों की भी कुर्बानी देनी पड़े तो वह देने के लिए तैयार है। बता दें कि ये चिट्ठी सात पन्नों की है।