Atique Ahmed Live Update News: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस का काफिला अतीक अहमद को गुजरात से लेकर यूपी के लिए रवाना हो चुकी है। प्रयागराज पुलिस की टीम कुछ देर शिवपुरी में रुकी उसके बाद वे उसे लेकर झांसी की ओर आगे बढ़ रही है। कहा जा रहा है कि दो घंटे के भीतर काफिला झांसी पहुंच जाएगा। अभी झांसी से काफिला 84 किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है।
अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी आज बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज लाया जाएगा। अतीक और अशरफ दोनों को ही कल प्रयागराज की कोर्ट में पेश होना है। माफिया अतीक अहमद को आज सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां उसे प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। इसके लिए जेल में खास इंतजाम पहले ही कर दिए गए हैं।
अहमदाबाद- उदयपुर- चितौड़गढ़- कोटा- शिवपुरी- झांसी- जालौन- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे- बांदा- चित्रकूट- प्रयागराज।
बता दें कि अतीक अहमद को सड़क के रास्ते लाया जा रहा है किसी तरह से उसके काफिले की लाइव ट्रैकिंग न हो सके इसके लिए अतीक की सुरक्षा में साथ चल रहे 40 कांस्टेबल के फोन बंद कर दिए गए हैं। चार साल बाद जेल से बाहर निकले अतीक अहमद को अपने एनकाउंटर होने का डर सता रहा है। ये डर जेल से बाहर आने के बाद अतीक के चेहरे पर साफ दिख रहा था। इसी को देखते हुए यूपी पुलिस जब गुजरात के साबरमती जेल अतीक को लेने पहुंची थी तो उसने सड़क मार्ग से जाने से मना कर दिया था। बाद में उसे जेल से निकालकर पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया और फिर उसे लेकर पुलिस गुजरात से रविवार शाम को निकल पड़ी।
प्रयागराज आने के बाद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। अतीक को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। जेल में अतीक की सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी। जेल में अतीक अहमद के लिए खास कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय से चौबीसों घंटे अतीक की निगरानी की जाएगी।