India News(इंडिया न्यूज़),वाराणसी, Awadhesh Rai Murder Case: माफिया मुख्तार अंसारी की आज यानि 22 मई, सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई होगी। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए दोनो मामलों में पेशी होगी। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में सुनवाई होनी है। इसके अलावा आजमगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट में मजदूर हत्याकांड मामले में भी आज सुनवाई होगी।
आजमगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट का मामला तरवां थाना क्षेत्र के एरा कला में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी में मजदूर हत्याकांड से जुड़ा है और इस मामले में मुख्तार अंसारी सहित 11 को आरोपी बनाया गया हैं, साथ ही चार्जशीट में कुल 18 लोगों को गवाह बनाया गया है, शुक्रवार को भी इस मामले की सुनवाई हुई थी जिसमें हुई थी।
जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के ऊपर दर्ज गैंगस्टर मुकदमें में आज फैसला आना था। जो अब टल गया है और अब ये फैसला 13 जून को आएगा। बता दें 14 साल पहले 2009 में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन द्वारा हत्या के प्रयास केस मामले के आधार पर मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। गैंगस्टर एक्ट का यह केस गाजीपुर के करंडा थाने और मोहम्दाबाद थाने में दर्ज हुआ था। इस मामले में बीते 6 मई को भी सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने 20 मई की तारीख तय की थी। जिस पर फैसला आना था लेकिन अब ये फैसला आगामी 13 जून को आएगा। इस की पुष्टि मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने की है।
Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बारह पंथ योगी महासभा की बैठक