India News (इंडिया न्यूज़) Ayodhya encounter update अयोध्या : महिला सिपाही के हमले का मामले में नई जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पहली मुठभेड़ थाना इनायतनगर क्षेत्र में हुई था। जिसमें मुठभेड़ के दौरान आजाद खान और विशंभर दयाल पकड़े गए। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी।
दूसरी मुठभेड़ थाना पूराकलंदर क्षेत्र में हुई जिसमें मुख्य आरोपी अनीश खान एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के दौरान मारा गया। थोड़ी देर में अनीश खान का पोस्टमार्टम शुरू होगा। इस घटना में एसओ पूराकलंदर रतन शर्मा व दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
#WATCH | UP: “An incident of injuring a woman head constable happened in Saryu Express in which a case was registered in GRP Ayodhya Cantt…The victim shared the information with the Ayodhya Police. Based on that, the Ayodhya Police and STF team raided a place to arrest the… pic.twitter.com/dm2VBTGAnH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2023
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है, ”फील्ड अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले की घटना का मुख्य आरोपी अनीश अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया।”
Uttar Pradesh | Special DG law and order, Prashant Kumar says, “As per the information received from field officers, Anish, the prime accused of the incident of attack on a women constable onboard Saryu Express injured in an encounter with Police in Pura Kalandar, Ayodhya who…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2023
चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनके दो अन्य सहयोगी – आज़ाद और विशंभर दयाल दुबे घायल हो गए और पुलिस कार्रवाई के बाद उन्हें अयोध्या जिले में गिरफ्तार कर लिया गया।”
Also Read –