India News (इंडिया न्यूज़) Ayodhya News अयोध्या : Ayodhya News आज ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान कुछ साक्षी मिले। जिसके बाद हिन्दू धर्म के लोगों में ख़ुशी देखने को मिली। इसी बीच अयोध्या के संतो ने कहा कि अब जल्द ही भगवन शिव के पूजा का अवसर मिलेगा।
वही हिन्दू पश्च के एडवोकेट ने बताया कि पिछले कमीशन की कार्यवाही के दौरान ही मूर्तियां मिली थी और कुछ अवशेष मिले थे। आज मूर्तियां तो नहीं कुछ हमको के टुकड़े जरूर मिले हैं। वह प्राचीन मंदिर के भग्नावशेष हैं। बता दे, किसी टूटे फूटे मकान या उजड़ी हुई बस्ती का बचा हुआ अंश या खँडहर भग्नावशेष कहलाता है।
एडवोकेट में बताया कि एएसआई ए साइंटिफिक संस्था है। पिछली कार्यवाही में हमने कोई चीज छूने का अधिकार नहीं पाया था। सिर्फ आंखों के सामने जो दिख रहा था वही हम कर पा रहे थे।
लेकिन एएसआई इस बार चीजों को छू भी रही है और जांच भी कर रही है। आगे कहा कि एक-दो दिन के अंदर जीपीआर आने वाला है। जीपीआर आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। इसको लेकर एक्सपर्ट रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
समय कब तक और कितना लगेगा यह एएसआई ही बता पाएगा, वह निर्धारित करना मुश्किल है। आगे कहा कि एएसआई ने कोर्ट से 4 सप्ताह का समय मांगा है। इसलिए उस समय पर तो कार्यवाही जारी रहेगी।
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे के दौरान तहखाने के अंदर से मिले सबूतों को लेकर अयोध्या के संत महंत उत्साहित हैं। तहखाने के अंदर से कलाकृतियां और मूर्ति के साथ त्रिशूल और कलश के साथ दीवार पर कमल की कलाकृतियां मिलने।
इससे अयोध्या के साधु संत अब पुरजोर तरीके से इसको हिंदू मंदिर बता रहे हैं और कह रहे हैं कि अब जल्दी से जल्दी वहां पर बाबा विश्वनाथ के पूजन अर्चन की अनुमति देनी चाहिए। इसी के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी नाथ के ज्ञानवापी को लेकर दिए गए बयान का भी उदाहरण दे रहे हैं।
Also Read – केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिया बयान बोली, “वृंदावन में पौराणिक मंदिरों को किया जायेगा विकसित”