होम / Ayodhya News : श्री राम वन गमन मार्ग के 290 स्थानों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ, ट्रस्ट महासचिव ने दी जानकारी

Ayodhya News : श्री राम वन गमन मार्ग के 290 स्थानों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ, ट्रस्ट महासचिव ने दी जानकारी

• LAST UPDATED : September 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Ayodhya News अयोध्या : Ayodhya News भगवान रामलला की नगरी के साथ अब जिन-जिन जगह पर भगवान राम अपने वनवास काल में गए थे । उन उन जगहों पर श्री राम स्तंभ लगाया जाएगा । अयोध्या से रामेश्वरम तक बाल्मीकि रामायण में उल्लेखित सभी स्थलों पर श्री राम स्तंभ लगाया जाएगा ।

जिसमें उस जगह की महिमा का वर्णन और श्लोक के साथ क्षेत्रीय भाषा में भावार्थ भी लिखा होगा । अशोक सिंघल फाउंडेशन के नेतृत्व में भगवान राम के मंदिर में लगाए जा रहे पिक सेंडस्टोन के पत्थरों से स्तंभ का निर्माण किया जाएगा । जिसका संपूर्ण खर्च राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम से संचालित अशोक सिंगला फाउंडेशन के द्वारा उठाया जाएगा ।

पिंक सैंड स्टोन पत्थरों से निर्मित होगा राम स्तंभ

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने घोषणा करते हुए बताया कि अयोध्या से रामेश्वरम श्री राम वन गमन मार्ग के 290 स्थानों पर श्री राम स्तंभ लगेंगे । जहां जहां श्री राम के पग पड़े उन रामायण कालीन स्थानों पर श्री राम स्तंभ लगेंगे। रामनगरी में 27 सितंबर तक अयोध्या पहुंचेगा उसी समय प्रथम स्तंभ लगाया जाएगा।

श्री राम मंदिर निर्माण में प्रयोग हो रहे पिंक सैंड स्टोन पत्थरों से निर्मित होगा। पहला स्तंभ अयोध्या मणि पर्वत पर लगेगा। इसके साथ ही स्तंभ पर वाल्मीकि रामायण के उन स्थान के प्रसंग वर्णित होंगे । बता दे, इसका निर्माण कार्य अशोक सिंघल फाउंडेशन करेगा।

Also Read –  Yamuna Expressway will remain closed : 21- 25 सितंबर तक बंद रहेगा यमुना एक्सप्रेस -वे, 11 साल में पहली…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox