India News UP (इंडिया न्यूज़), Ayodhya News: यूपी के अयोध्या में राम पथ और भक्ति पथ पर स्थापित की गई लाइटों की चोरी से शहर में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए एक ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्ण ऑटोमोबाइल्स ने हजारों की संख्या में लाइटें राम पथ और भक्ति पथ पर स्थापित की थीं। जानकारी के अनुसार इन लाइटों की कुल लागत करीब 50 लाख रुपये थी, जो अब चोरों ने साफ कर दी है। बता दें कि राम पथ, रामलीला मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग का नाम है। इन सभी लाइटों की चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि चोरों ने इतनी सफाई से इस वारदात को अंजाम दिया कि किसी को भनक भी नहीं लगी।
Read More: CM Yogi: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर बोले CM- ‘अखंड भारत का…’
राम पथ पर 6,400 बंबू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं। वहीं, भक्ति पथ पर 3,800 बंबू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट स्थापित की गई थीं। इस खबर के फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई और किसी को इसका आभास भी नहीं हुआ। बता दें कि अयोध्या के विकास प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम मौके पर काम कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस चोरी के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Read More: CM Yogi: विभाजन विभीषिका दिवस पर CM ने कहा- ‘राजनीतिक स्वार्थ के लिए…’