India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya Railway Station: पूरे देश में इन दिनों रामनगरी अयोध्या को लेकर चर्चा है। 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना है। इससे पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) के नाम को बदल दिया गया है।
अयोध्या जंक्शन के नाम से जाना जाने वाला रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। इस बात की इच्छा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दो दिनों पहले जताई थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले सीएम योगी निरीक्षण में आए थें। जिसके दौरान उन्होंने नाम बदलने की इच्छा जाहीर की थी। अब अयोध्या रेलवे स्टेशन को विस्तार दिया जाएगा। राममंदिर निमार्ण के कारण रामनगरी में श्रद्धालुओं संख्या भी बढ़ेगी।
जिसे देखते हुए रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। करोड़ो रुपए के खर्च के बाद रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में बनाया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाएं से लैस है। इसके अंदर स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई गई है।
अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन
भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर #अयोध्या_धाम_जंक्शन कर दिया गया है..
1/2.. pic.twitter.com/WHKpAb5wmO
— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) December 27, 2023
अयोध्या रेलवे स्टेशन को काफी भव्य रुप से तैयार किया गया है। यह स्टेशन त्रेता युग की आभा को प्रदर्शित करने वाला है। यहां उतरते हीं आपको रामनगरी का अहसास आना शुरु हो जाएगा।
हालांकि मंदिर भी यहां से काफी पास है। इस स्टेशन (Ayodhya Railway Station) पर हर रोज लगभग 50 हजार यात्रियों के आने जानें की क्षमता से तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे।
ALSO READ: