होम / Azamgarh News : RBI / IRDA अधिकारी बनकर ठगने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, बीमा एजेंट से लेते ग्राहकों का डाटा

Azamgarh News : RBI / IRDA अधिकारी बनकर ठगने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, बीमा एजेंट से लेते ग्राहकों का डाटा

• LAST UPDATED : April 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Azamgarh News : यह घटना आजमगढ़ की है। जहा 3 अभियुक्त RBI / IRDA हैदराबाद के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे। यह अपराधी लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर उनसे ठगी करते थे।

यह अपराधी जस्ट डायल (Just Dial) सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के माध्यम से बीमा ग्राहकों का डाटा, एजेंट के माध्यम से एजेंट को ₹2500 देकर प्राप्त करते थे। उसके बाद ठगी करते थे।

  • मोबाइल नंबर के माध्यम से गिरोह को पकड़ा
  • दो लाख केस और कई चेक बुक बरामद

मोबाइल नंबर के माध्यम से गिरोह को पकड़ा

पैसे की ठगी को लेकर आज़मग़ढ थाने में कई मामले दर्ज है। जिसके बाद से पुलिस को इस गैंग की तलाश थी। सूत्रों से मिली जानकारी पर पुलिस ने इस बात की तहकी कात की। सूत्रों से मिले मोबाइल नंवबर को सर्विस लाइन पर डालने के बाद पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा।

दो लाख केस और कई चेक बुक बरामद

पुलिस ने पकडे गए अपराधियों के पास से ₹2,57,080 व 15 मोबाइल, 7 रजिस्टर, चेक बुक ,रेलवे टिकट, आधार कार्ड , पैन कार्ड और विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड आदि बरामद किया है। पुलिस में अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 75/23 धारा 406, 420, 467, 468, 471 किया दर्ज।

also read – मुख्तार अंसारी के सजा पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य – ऐसे अपराधियों के लिए सजा कम …….

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox