India News(इंडिया न्यूज़),Badaun News: यूपी के बदायूं जिले में चूहा मारने का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। इसके कुछ दिन बाद ही एक कुत्ते की हत्या का मामला भी सामने आया। इस मामले ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब एक मामला सामने आया है और ये है सांप को मारने का। इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दी गई। येे मामला सांप को मारकर उसे जलाने का है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक सामने से यह कहता हुआ दिख रहा है कि उसने सांप को मारा है और उसे जला दिया। जब वन विभाग की टीम ने इस वायरल वीडियो के आधार पर जानकारी ली तो पता चला कि जोएब पुत्र जाहिद निवासी ईदगाह रोड नई बस्ती ने इस घटना को अंजाम दिया है। वन विभाग की टीम ने जब आरोपी युवक से इस मामले में पूछताछ की तो उसने कहा कि अगर सांप उसको डस लेता तो इसका जिम्मेदार कौन होता। इस कारण से उसने सांप को ही मार दिया। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 9 व 51 के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच भी की जा रही है।
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक बिसौली के ईदगाह रोड पर एक लकड़ी की टाल में सांप घुस गया। जिसे लोगों ने मारकर उसे जला दिया। जब यह मामला सामने आया तो विभोर शर्मा नाम के शख्स ने वन विभाग को इस जानकारी से अवगत कराया। जब वन निभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार यादव मौके पर पहुंचे तो उन्हें सांप को मारकर जलाने का कोई सबूत नहीं मिला।