India News (इंडिया न्यूज़) Bageshwar by-election बागेश्वर : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बागेश्वर उपचुनाव (Bageshwar by-election) में बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया। बागेश्वर में उपचुनाव की वजह है चंदन राम दास की मृत्यु।
दरअसल, 27 अप्रैल दिन बुधवार को परिवहन मंत्री चंदन रामदास की निधन हो गई। बता दे, 2006 में चंदन राम दास बीजेपी में शामिल हुए थे। 2007 से 2012 और 2017 ,2022 में लगातार जीते रहे और विधायक बने । पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में चंदन राम दास को समाज कल्याण और परिवहन मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी मिली।
जिससे वह बखूबी से निभा रहे थे, सरल स्वभाव के व्यक्ति थे चंदन राम दास अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत उन्होंने 1980 में की थी। 1997 बागेश्वर में नगर पालिका बागेश्वर के अध्यक्ष बने। वह सीट खाली होने की वजह से दोबारा बागेश्वर में उपचुनाव कराया जा रहा है।
वही, बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी प्रचार के अंतिम दिनों में बीजेपी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार कर प्रचंड प्रचार करेंगी। इसी क्रम में बीजेपी की स्टार प्रचारक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बागेश्वर चुनाव प्रचार के लिये मोर्चा संभाल लिया है।
दरअसल, बागेश्वर रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बीजेपी हर छोटे बड़े चुनाव को गंभीरता से लेती है। बागेश्वर उपचुनाव के अंतिम दिनों में बीजेपी प्रचंड प्रचार कर बंपर जीत हासिल करेगी। मंत्री रेखा आर्य ने कहा की आंखिरी दिनों में मुख्यमंत्री धामी, मंत्री, और बीजेपी के कद्दावर लोग बागेश्वर चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।
Also Read – Ghaziabad News : यूपी का एक ऐसा गांव जहां काला दिन के रूप मे मनाया जाता रक्षाबंधन, जानिए क्या है पूरा मामला