India News (इंडिया न्यूज़) Bageshwar News बागेश्वर : बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा पर एक गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें छात्रा के हाथ और पैरों में दाँत और नाख़ून के गहरे निशान लग गये। फिलहाल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार भिकोट गांव के 4 स्टूडेंट्स घर से स्कूल के लिये निकले थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक छात्रा पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बच्चे घबरा गये लेकिन छात्र भास्कर परिहार ने हिम्मत दिखाई और गुलदार के सर पर पत्थर से वार कर उसे भागने को मजबूर कर दिया। इस पूरी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।
उनका कहना है कि इसी क्षेत्र में 5 साल पहले गुलदार तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। इधर डीएफओ बागेश्वर का कहना है कि गांव में गस्त बढ़ाई जायेगी और जरूरत पड़ने में पिंजरा लगाया जायेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि इनके लिए पिंजरा लगाया बेहद जरुरी है।