होम / Baghpat Latest News : एसडीएम व सीओ ने की छापेमारी, 10 पॉर्क लेना मशीन व बालू से भरे 50 डंफर सीज

Baghpat Latest News : एसडीएम व सीओ ने की छापेमारी, 10 पॉर्क लेना मशीन व बालू से भरे 50 डंफर सीज

• LAST UPDATED : June 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़ )Baghpat Latest News बागपत : बागपत डी.एम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सुभानपुर के खनन पट्टे पर बड़ी कार्यवाही की गई है।

क्या है पूरा मामला

तहसील खेकडा जिला बागपत के गाटा संख्या 397, 398 ,399 व 400 कुल रकबा 1.39000 हेक्टेयर में से 20000 घनमीटर उपखनिज साधारण बालू की निकासी हेतु अंजनिसुत इन्फास्ट्रक्चर प्रा० लि निo 16/17 प्रथम तल सेक्टर 41 नोएडा को तीन माह की अवधि (अर्थात 30.06.2023 तक) के लिए 20000 घन मीटर का खनन पट्टा आवंटित हुआ था।

जिसमें उन्होंने मानक से अधिक खनन किया है। जिसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों के छापे से पहले खनन माफिया एसी लेकर फरार हो गए।

सुभानपुर में अधिकारियों ने डाला खनन पट्टे पर डेरा

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सुभानपुर के बालू खनन पट्टे पर बड़ी कार्यवाही की गई है। खेकड़ तहसील खेकडा जिला बागपत के गाटा संख्या 397, 398 ,399 व 400 कुल रकबा 1.39000 हेक्टेयर में से 20000 घनमीटर उपखनिज साधारण बालू की निकासी हेतु अंजनिसुत इन्फास्ट्रक्चर प्रा० लि निo 16/17 प्रथम तल सेक्टर 41 नोएडा को तीन माह की अवधि (अर्थात 30.06.2023 तक) के लिए 20000 घन मीटर का खनन पट्टा आवंटित हुआ था।

एस.डी.एम. ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि हमें फ़ोन द्वारा सूचना मिली की यहाँ पर अवैध खनन हो रहा है। लगभग 50 डंफर चल रहे है। साथ ही 10 पॉर्क लेना मशीन भी चल रहे है।

इस सूचना के आधार पर डीएम ने जांच के निर्देश दिए। पकडे गए मशीनों के माध्यम से पुलिस अब इस पर जांच करेंगी। साथ ही आगे की कार्रवाई करेंगी।

Also Read – अवैध निर्माण पर चला एमडीए का बुलडोजर, मौके पर मौजूद रहे अधिकारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox