Bahraich : यूपी में निकाय चुनाव होने में कुछ ही दिन बचा है। 4 मई को निकाय चुनाव होनी है।
यूपी में निकाय चुनाव की शुरुआत हो गयी है। जहा बीजेपी के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने वाली निषाद पार्टी ने बीजेपी के प्रत्याशी के सामने ही अपनी पार्टी का उम्मीदवार खड़ा करेंगी। जिसको लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।
ऐसी क्रम में जनपद बहराइच में बीजेपी से एक तरफ सुधा टेकरीवाल उम्मीदवार बनाई गई है। जबकि निषाद पार्टी ने पूजा निषाद को टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अब ऐसे में आम जनता के सामने इन दोनों पार्टियों को लेकर बेहद ऊहापोह का माहौल है।
हालांकि, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद में साफ तौर पर यह कहा था कि वह पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन आखिर वजह क्या है कि उन्होंने बीजेपी के सामने ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर दिए। 5 जनपदों में चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी घोषित होने के बाद दोनों पार्टियों के बीच कलह होना तय है बताया जा रहा है ।
ALSO READ- निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू, नामांकन स्थलो पर 100-100 पुलिसकर्मी तैनात