Balia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक खबर आ रही है। जहां पर चर्चित व्यापारी नन्द लाल गुप्ता के सुसाइड केस में आरोपी लॉगिन को कोर्ट से जमानत मिल गयी है। बलिया जिला एवं सत्र न्यायालय ने मामले में आरोपियों को जमानत दे दी है। जिसके बाद व्यापारी के परिजन हताश और निराश नज़र आ रहे हैं।
इस घटना ने इतना तूल पकड़ लिया कि कई कि इस दौरान कई बड़े से बड़े नेताओं को आना पड़ा। सत्ता पक्ष ने जहां निष्पक्ष कार्रवार्ई का भरोसा दिया तो वहीं विपक्ष ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। न्याय दिलाने की बात कही तो गई थी लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या दोषियों को सजा मिली? नेताओं ने इस मामले को विधानसभा से संसद भवन तक मामला उठाया था।
लेकिन जिला कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पीड़ित परिजनों के बीच हताशा और निराशा नज़र आ रही है। पीड़ित परिजनों ने अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है और साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है।
बता दें कि बलिया के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले गन हाउस के संचालक नन्द लाल गुप्ता ने सूदखोरों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। दबंग सूदखोरों के उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने ये सुसाइड सोशल मीडिया पर लाइव किया था। जिसके बाद इस मामले में आरोपी सूदखोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…