Ballia: ख़बर उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बलिया(Ballia) जिले से है। जहां पर शहर में एक बार फिर चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिखरा गांव के मोती नगर में एक थाना अध्यक्ष के आवास समेत तीन लोगों के घरों में लाखों के आभूषण व नगदी चोरी हुआ है। दो मकानों में 3 लोगों के आवासों का ताला तोड़कर चोरों ने अपना शिकार बनाया है। इस घटना में एक पुलिस इंस्पेक्टर और दो अकाउंटेंट के घरों में रखा आभूषण व नगदी एवं वस्त्र आदि भी उठा ले गए। इस घटना से आसपास के लोगों हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर छानबीन में जुटी है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के एकाउंटेंट घर में बड़ी चोरी हुई है। पीड़ित रमेश यादव अकाउंटेंट की माने तो 1 अप्रैल को अपने पूरे परिवार के साथ निजी काम से पैतृक गांव हसनपुरा विसौली गए थे। जब वह 3 अप्रैल को दोपहर में घर आये तो घर के कमरों की हालत देख आंखे फटी की फटी रह गयी। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी, बक्सा दरबान सब खुला हुआ था। पीड़ित अकाउंटेंट की माने तो घर मे अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर मे रखे 65 हज़ार रुपये नदगी और कीमती जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।
इसकी शिकायत तत्काल पुलिस को दिया मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल किया। बताया लिखित शिकायत भी दे दिया है। पीड़ित अकाउंटेंट की माने तो केवल हमारे यहां ही नहीं बल्कि हमारे घर से कुछ दूरी पर एक और मकान में चोरी हुई है जिसमें एक दरोगा जी भी रहते हैं। बताया उस मकान के कुछ किरायेदार रहते हैं जिनके घर मे चोरी की घटना हुई है।