India News (इंडिया न्यूज़), Banke Bihari Mandir: हर साल लाखों हिंदू लोग होली मनाने मथुरा और वृंदावन जाते है। हर साल बसंत पंचमी के दिन ही ब्रज के होली की शुरुआत हो जाती है। इस साल भी ठाकुर जी ने भक्तो के साथ गुलाल भरी होली खेल ली है। आज बसंत पंचमी के दिन बाके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में लाखों श्रद्धालओं पहुंचे। वहा लोगों के पैर रखने की भी जगह नहीं है।
पीली पगड़ी और कमर में हलाल पंखा बांधे, पीले गेंदे के फूलों से ढके बसंती बादलों के बीच जब आराध्य बांकेबिहारी लाल ने भक्तों पर गुलाल छिड़का तो देशभर से आए भक्तों में हलचल मच गई। उसके प्रसाद गुलाल से सराबोर होना। प्रसादी गुलाल के रंग से सराबोर भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सुबह मंदिर खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। ऐसे में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने कमान संभाली। विद्यापीठ जुगलघाट से श्रद्धालुओं को कतार में रेलिंग से प्रवेश मिला। बैरिकेडिंग रोककर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाया जा रहा था।
ALSO READ: