(Strict action will be taken on writing outside medicines in government hospital): आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) बाराबंकी (Barabanki) दौरे पर पहुंचे।
यहां उन्होंने जिले के आलापुर स्थित “सिटी सुपर स्पेशलिटी” हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम से सवाल पूछा कि जिले के अधिकतर सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवाइयां लिखी जाती हैं, इस सवाल पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आप नाम बताइए हम कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने बाराबंकी पहुंचे थे। बाराबंकी पहुंचने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसके बाद वह आलापुर स्थित “सिटी सुपर स्पेशलिटी” हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पहुंचकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने “सिटी सुपर स्पेशलिटी” हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
उद्घाटन करने के बाद मीडिया कर्मियों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बाराबंकी के जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों में लिखी जा रही बाहर की दवाइयों के बारे में सवाल पूछ लिया।
सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवाइयां लिखे जाने को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक काफी सख्त दिखे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इंडिया न्यूज़ के पत्रकारों से कहा कि आप डॉक्टर का नाम बताइए हम कार्रवाई करेंगे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जहां भी कोई शिकायत मिल रही है उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। यदि यहां भी कोई बाहर की दवाई लिख रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम ने सबसे पहले गार्ड की सलामी ली। जिसके बाद अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक करने के दौरान डिप्टी सीएम ने जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बता दें, कि बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक उसमें सहित अन्य भाजपा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
ALSO READ- नदी के किनारे खाई में पलटी रोडवेज बस, एक की मौत, 17 लोग घायल, क्या है पूरी जानकारी
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…