होम / Barabanki Famous Shiv Mandir: ‘जंगलेश्वर नाथ’ मंदिर जहां लोगों की है आपार आस्था, अंग्रेजों को खुदाई के दौरान मिला था शिवलिंग

Barabanki Famous Shiv Mandir: ‘जंगलेश्वर नाथ’ मंदिर जहां लोगों की है आपार आस्था, अंग्रेजों को खुदाई के दौरान मिला था शिवलिंग

• LAST UPDATED : August 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Barabanki Famous Shiv Mandir: भारत में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनसे जुड़े रहस्य लोगों को सदियों से आकर्षित करते रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा मंदिर है बाराबंकी में जो सोमैया नगर शुगर मिल के पास स्थित है। इस शिव मंदिर को लोग ‘जंगलेश्वर नाथ’ मंदिर के नाम से जानते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है। ॉ

सावन माह में यहां विशेष पूजा होती है

बताया जाता है कि सैकड़ो साल पहले अंग्रेजों के समय जब शुगर मिल बनने के लिए यहां खुदाई हो रही थी, इस दौरान खुदाई में शिवलिंग मिला था। फिर यहां मंदिर की स्थापना की गई। जंगल होने के कारण पहले कम ही लोग यहां आ पाते थे। लेकिन धीरे-धीरे मंदिर के बारे में पता चलते ही श्रद्धालुओं का यहां आना शुरू हो गया और सावन माह में यहां विशेष पूजा भी होने लगी। मान्यता है कि यहां चार सोमवार आने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

मंदिर का शिवलिंग दिनभर में तीन बार अपना रंग बदलता

बाराबंकी की सोमैया नगर स्थित शुगर मिल के पास स्थित जंगलेश्वर शिव मंदिर सैकड़ो साल पुराना है। मंदिर के पुजारी की माने तो अंग्रेजों के समय जब शुगर मिल बनने के लिए यहां पर खुदाई हो रही थी, तो उस खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला था। जिसके बाद यहां पर मंदिर की स्थापना करवाई गई थी। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का शिवलिंग दिनभर में तीन बार अपना रंग बदलता है। शिवलिंग के रंग बदलने के पीछे की वजह क्या है यह कोई नहीं जानता। जानकार भी अब तक शिवलिंग के इस तरह से रंग बदलने का कारण समझ नहीं पाए हैं।

शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से इंसान की सभी इच्‍छाएं पूरी हो जाती

बताया जाता है जो भी भक्त यहां पर अपनी मनोकामना लेकर चार सोमवार दर्शन के लिए आता है, तो उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस रहस्यमयी शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से इंसान की सभी इच्‍छाएं पूरी हो जाती है और जीवन की सभी तरह की तकलीफ दूर हो जाती हैं। जीवन में कोई भी परेशानी हो, इस मंदिर में दर्शन करने के बाद उससे छुटकारा मिल जाता है। पहले यहां जंगल होने के चलते लोगों का आना कम था, लेकिन जब से मंदिर की मान्यता के बारे में लोगों को जानकारी हुई, उसके बाद यहां भीड़ बढ़ाना शुरू हो गई।

Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस से संबंधित 2 मामलों में सुनवाई पर आज टल सकता है फैसला, जानें वजह…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox