India News (इंडिया न्यूज़) Barabanki News बाराबंकी : बाराबंकी जिले में दो पक्षों के बीच छप्पर रखने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला बोल दिया।
इस हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद गांव में हड़कंप का माहौल है।
गांव में शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह पूरा मामला बाराबंकी जिले में बड्डूपुर थाना क्षेत्र के लिलौली गांव का है। यहां मंगलवार की दोपहर छप्पर रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। लिलौली गांव के रहने वाले रामलखन का पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार रामसजीवन से घर के सामने बनी दीवार पर छप्पर रखने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।
मंगलवार की दोपहर रामलखन का बेटा नीरज कुमार (30) अपनी पत्नी सविता (28) के साथ इसी दीवाल पर छप्पर रखने जा रहा था। इसी दौरान रामसजीवन और उनके पक्ष के कुछ लोग आ गए। पहले कहासुनी शुरू हुई फिर देखते ही देखते लाठी डंडे और लोहे का रॉड लेकर विपक्षी सविता और नीरज पर टूट पड़े।
लाठी-डंडे और लोहे के रॉड के हमले से पति पत्नी सविता और नीरज दोनों नल के पास खड़ंजा पर लहूलुहान होकर गिर गए। घटना से चीख-पुकार सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। पति-पत्नी को लहूलुहान देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड्डूपुर पुलिस को देते हुए दोनों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की।
तब तक घायल सविता की मौत हो चुकी थी और पति गंभीर रूप से घायल था।मौके पर पहुंची पुलिस ने नीरज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया जहां से उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में छप्पर रखने को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है।
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल पति का इलाज चल रहा है। तहरीर मिल गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…