India News(इंडिया न्यूज़),Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में स्कूल से घर वापस आ रही एक 14 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। राहगीरों ने छात्रा की साइकिल, स्कूली बैग और चप्पलें नहर किनारे देखी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना से मौके पर पुलिस पहुंची। स्कूल से छात्रा की जानकारी ली गई। छात्रा के लापता होने की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन और स्कूल के अध्यापक मौके पर पहुंचे। नहर किनारे छात्रा की साइकिल, स्कूली बैग और चप्पलें मिलने से आशंका जताई जा रही है कि छात्रा नहर में ड़ूब तो नहीं गई। इसी आशंका के चलते पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में लापता छात्रा की खोज करा रही है।
छात्रा के नहर में डूब जाने की आशंका के चलते पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों की मदद से पुलिस लापता छात्रा की नहर में तलाश कर रही है। हालांकि देर शाम तक लापता छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। वहीं मौके पर पहुंचे छात्रा के पिता ने बताया है कि उसकी 14 वर्षीय छात्रा आयुषी और उसका बेटा आर-आर पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हाईस्कूल में रिजल्ट आने के बाद विद्यालय छात्रा को सम्मानित करने के लिए बुलाया था। पिता का कहना है कि उसकी बेटी और बेटा दोनों साथ में स्कूल गए थे। इस दौरान छुट्टी के बाद लड़का घर आ गया लेकिन छात्रा आयुषी घर नहीं पहुंची। वह खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की नहर किनारे छात्रा के चप्पल, स्कूली बैग और साइकिल मिली है। इससे वह भी मौके पर पहुंचे। छात्रा के लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस छात्रा की खोज कर रही है।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नहर काज़ी बेहटा पुल का है। यहां फाटक पुरवा गांव की रहने वाली हाई स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा आयुषी की साइकिल, स्कूली बैग और चप्पलें नहर किनारे मिले। राहगीरों ने नहर किनारे स्कूली बैग साइकिल और चप्पले देखी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय बड्डूपुर पुलिस को दी। राहगीरों की सूचना से मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने इसकी जानकारी छात्रा के आर-आर पब्लिक स्कूल को दी। स्कूल से छात्रा के परिजनों को जानकारी दी गई। छात्रा के लापता हो जाने की सूचना से छात्रा के परिजन और विद्यालय के अध्यापक मौके पर पहुंचे।
Crime News: यूपी में यहां गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई