India News (इंडिया न्यूज़) Barabanki News बाराबंकी : बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया।
बता दे, यह हादसा तेज रफ्तार रोडवेज बस और डीसीएम के बीच हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल, यह मामला बाराबंकी (Barabanki News) के राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के ताला मोड़ के पास का है।
जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस और डीसीएम के बीच बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर एक तरफ लखनऊ से अयोध्या की तरफ बस जा रही थी।
वही, दूसरी तरफ अयोध्या से लखनऊ की तरफ तेज रफ़्तार में डीसीएम आ रही थी। दोनों लाइन की गाड़ियां एक लाइन पर आने के चलते हादसा हुआ।
इस हादसे में रोडवेज बस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी। साथ ही दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल, बारिश में हाईवे धंसने के चलते एक ही लाइन पर डायवर्जन किया गया था। जिसके कारण यह घटना हुए। वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया।
साथ ही स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में जूटा हुई है। सीएचसी पर मौजूद डाक्टरों ने गंभीर घायल मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर किया।
Also Read – पति की मौत के बाद पत्नी ने संभाली गैंग की कमान, दिन में रेकी और रात में देती घटनाओं को अंजाम