India News (इंडिया न्यूज़) Barabanki News Latest Update बाराबंकी : बाराबंकी जिले में देर रात एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग गिरने की तेज आवाज से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी।
बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें से 12 लोगों को मलबे से बाहर निकल गया। गंभीर घायल सभी 12 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
#WATCH | UP: Rescue operation underway in Barabanki where a building collapsed at around 3 am today.
Two people have died and several are injured in the incident. pic.twitter.com/412YeqjOiF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
जिनमें से एक महिला और एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुबह 6 बजे तक बिल्डिंग के मलबे में चार लोग फंसे हुए थे। जिनको मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम निकालने में जुटी थी।
दरअसल, पूरा मामला बाराबंकी जिले में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है। इस फतेहपुर कस्बे में रहने वाले हाशिम का तीन मंजिला मकान रात करीब 3 बजे अचानक भरभरा कर गिर गया। जब यह मकान गिरा तब कस्बे के सभी लोग सो रहे थे। लोगों ने बताया कि तेज आवाज और थर्राहट की वजह से उनकी नींद खुल गई।
उन्होंने देखा तो पूरा तीन मंजिला मकान गिर चुका था। यह नजारा देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। जिसमें 12 लोगों को मलबे से बाहर निकल गया। यह सभी लोग गंभीर रूप से घायल थे, सभी 12 घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
#WATCH | UP: Latest visuals of rescue operation from Barabanki where a building collapsed at around 3 am today.
Dinesh Kumar Singh, SP, Barabanki said "Around 3 am in the morning, we received information about a building collapse in Barabanki…We have rescued 12 people…we… pic.twitter.com/HJ23cT3LGP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
जहां पर एक महिला रोशनी बानो और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही दो लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे तक चार लोग मलबे में फंसे थे। जिनको एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम निकलने में जुटी हुई थी।
स्थानी निवासियों ने बताया कि यह बिल्डिंग अभी कुछ साल पहले ही बनी थी। यह बिल्डिंग जर्जर नहीं थी लेकिन यह पूरा तीन मंजिला मकान कैसे गिरा कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
फ़िलहाल, बचाव अभियान जारी है । इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
Also Read – Pilibhit News : लाखों की नगदी सहित मध्य प्रदेश के तीन चोर गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी फरार