बता दें कि बदोसराय थाना क्षेत्र के हजरत पुर गांव में हलीफ और गरीब की बेटियों की शादी थी। जानकारी के मुताबिक दोपहर में करीब 2 बजे के बाद एक बरात टिकैतनगर से तो वहीं दूसरी बारात सफदरगंज से आई। दोनों ही बारात में डीजे लगा हुआ था। दोनों ही बाराती नाचते-गाते हुए जा रहे थे और इसी दौरान गांव के एक रास्ते पर बारातियों ने एक दूसरे को क्रास किया। फिर क्या था पहले उन्होंने एक-दूसरे को धक्का दिया। फिर देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए। जब लाठी-डंडों से मन नहीं भरा तो आसपास मौजूद झाड़ियों और पेड़ों को उठाकर एक-दूसरे पर बरसाने लगे।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही मामले की जांच,दर्ज हुआ मुकदम
वहां पर कुछ लोग ऐसे भी थे जो इन लड़ाई-झगड़ों से दूर थे। उनमें से ही कुछ लोगों ने इस मारपीट का पहले तो वीडियो बनाया और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल एडिशनल एसपी को न्यायिक जांच के आदेश दे दिए और कार्रवाई की मांग की। देर शाम एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में कर लिए। दोनों पक्षों से मिली शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इस पथराव में कई लोग हुए हैं। इसलिए सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।