INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) UP Board Result 2023 बाराबंकी : बाराबंकी (barabanki) जनपद के छात्र शिवम चौरसिया परीक्षा देने के बाद अच्छे परिणाम के इंतजार में था। लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद उसके होश उड़ गए। जिस मैथ विषय का उसने पेपर दिया था उस पेपर में उसे अनुपस्थित बता कर फेल कर दिया गया। छात्र ने माध्यमिक शिक्षा परिषद से अपील की है कि उसके मैथ सब्जेक्ट के अंक चढ़ाया जाए।
यह घटना यूपी के बाराबंकी जनपद की है। जहा दरियाबाद स्टेशन के रहने वाले शिवम चौरसिया पीडी जैन इंटर कॉलेज टिकैतनगर में इंटर की परीक्षा दी थी। छात्र शिवम चौरसिया परीक्षा देने के बाद अच्छे परिणाम के इंतजार में था। लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद उसके होश उड़ गए।
जिस मैथ विषय का उसने पेपर दिया था उस पेपर में उसे अनुपस्थित बता कर फेल कर दिया गया। रिजल्ट आने के बाद सदमे में चल रहे छात्र ने आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि गनीमत रही परिजनों ने उसे सही समय पर बचा लिया। परीक्षा में फेल हो जाने से छात्र काफी सदमे में है।
छात्र का कहना है कि हम ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की थी। हमने परीक्षा दी थी और मैथ के सब्जेक्ट में मुझे अनुपस्थित दिखाया गया है। जबकि मैंने मैथ के सब्जेक्ट में दूसरी कॉपी भी ली थी। छात्र ने माध्यमिक शिक्षा परिषद से अपील की है कि उसके मैथ सब्जेक्ट के अंक चढ़ाया जाए।
बता दें कि यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते परीक्षा में उपस्थित छात्र शिवम चौरसिया को अनुपस्थित बताकर फेल कर दिया गया। परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाकर फेल हो जाने के सदमे से छात्र शिवम चौरसिया हताश और परेशान है।
बताया जा रहा है कि इस सदमे से शिवम ने आत्महत्या का भी प्रयास किया है, लेकिन घरवालों ने उसे बचा लिया। अब छात्रा रिजल्ट सुधरवाने के लिए यूनिवर्सिटी से गुहार लगा रहा है।
also read – लखीमपुर खीरी में बोले सीएम योगी – लखीमपुर में बनेगा मेडिकल कॉलेज, पलिया में बनेगा एयरपोर्ट