India News (इंडिया न्यूज़) Barabanki News बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी Barabanki News से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइक सवार युवकों का तिरंगा लेकर नेशनल हाईवे पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बाइक सवार युवक नेशनल हाईवे पर हाथों में तिरंगा झंडा लिए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। बाराबंकी में आए दिन नेशनल हाईवे पर हादसे देखने को मिलते हैं। लेकिन यह बाइक सवार युवक अपनी जान को जोखिम में डालते हुए नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे थे।
स्टंट करने के दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें बाइक सवार युवक व अन्य लोगों की जान जा सकती थी। जगह-जगह पर पुलिस बूथ है लेकिन किसी ने इन बाइक सवार युवकों को रोकने की कोशिश नहीं की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला बाराबंकी से होकर गुजरे लखनऊ अयोध्या-नेशनल हाईवे का है। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर सफदरगंज थाना चौराहे के पास से कुछ बाइक सवार युवक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाथों में तिरंगा लिए हुए बाइक चला रहे थे।
यह सभी युवक हाईवे पर हाथों में तिरंगा लिए हुए बाइक पर खड़े होकर बाइक चला रहे थे। इस दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार से गाड़ियां गुजर रही थी। सफदरगंज चौराहे से नगर कोतवाली तक हाइवे पर जगह-जगह पुलिस बूथ है।
रोड पर स्टंट कर रहे इन युवकों को किसी भी पुलिसकर्मी ने नहीं रोका। इस लापरवाही के चलते हाईवे पर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि पिछले दिनों सफदरगंज चौराहे पर बस और ऑटो की बीच एक बड़ा हादसा हो गया था।
जिसमें एक ही गांव के चार लोगों ने अपनी जान गवाई थी। वहीं आए दिन लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हादसे देखने को मिलते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
Also Read – Hardoi News : डीएम ने कलेक्ट्रेट और मंत्री ने गांधी भवन में किया ध्वजारोहण, सभी को दिलाई पंचप्रण की शपथ
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…