India News (इंडिया न्यूज़), Saharanpur News : सहारनपुर थाना देहात कोतवाली इलाके के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब 4 दर्जन लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ढमौला नदी में पलट गई। हादसे में जहाँ 2 बच्चो और 2 महिलाओं समेत 4 की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल भी हो गए। इतना ही नहीं आधा दर्जन लोग पानी के तेज बहाव में बह भी गए है। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बेहट और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएम दिनेश चंद्र, एसएसपी विपिन ताडा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्रशासन की ओर से नदी में डूबे लोगों के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई हैं।
दरअसल आपको बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार बच्चों, महिलाओं समेत 4 दर्जन लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली देहात कोतवाली के बोंदकी गांव स्थित ढमौला नदी के पास पहुंची, तभी नदी के रपटे को पार करते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गई और ट्राली में मौजूद सभी लोग नदी में जा गिरे। मौके पर मची चीख पुकार के बाद ग्रामीणों ने कई बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज होने के कारण 2 बच्चों व महिलाओं समेत 4 की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हो गए। इसके साथ ही आधा दर्जन लोग नदी के तेज बहाव में बह गए। जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से डूबे हुए लोगों के लिए एनडीआरएफ की टीम लगा दी गई हैं। लेकिन घंटो की मशक्कत के बाद भी किसी का पता नही चल सका। फिलहाल गंभीर घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जिसके लिए डीएम दिनेश चंद्र ने अधिकारियों को बेहतर सुविधा के लिए निर्देशित किया है।
Read more: Bareilly News: सनसनीखेज़; एक ही क्षेत्र में एक ही पैटर्न से हो रही महिलाओं की हत्या