India News (इंडिया न्यूज़), Dehradun News: राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने सभी विभागों में दैनिक वेतन पर विभागीय और आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम करने वाली महिलाओं को बड़ी राहत दी है। विभागीय एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभागों के काम कर रही महिलाओं को प्रसूति अवकाश की सुविधा देने के आदेश जारी किए गए हैं।
सचिव दिलीप जावलकर की ओर से जारी किए गए आदेश में प्रसूति अवकाश अवधि के वेतन का भुगतान नियोक्ता को दिए गए हैं। सचिव दिलीप जावलकर ने दैनिक वेतन पर काम करने वाली प्रसूति महिलाओं के लिए नियोक्ताओं को आदेश पर तत्काल प्रभाव से अमल करने और नई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को 6 महीने का मिलेगा मातृत्व अवकाश बीते दिनों सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज शामिल हुए थे। इसी बैठक में संविदा या आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को राजकीय कर्मचारियों की तरह अब 6 महीने का मातृत्व अवकाश मिलेगा। जिस पर पूरे मंत्रिमंडल ने सहमति जताई है।
मानसून सत्र में करीब 11,100 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट होगा पेश। राजकीय कर्मचारियों की तरह दैनिक वेतन कर्मी महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा। जिसकी मंजूरी पर कैबिनेट से मोहर लगा दी है। संविदा या आउटसोर्स से भर्ती हुए पुरुष और महिला कर्मचारियों को बाल दत्तक ग्रहण अवकाश देने की मंजूरी मिली है। साथ ही संविदा या आउटसोर्स से भर्ती हुए पुरुष और महिला कर्मचारियों को बाल देखरेख अवकाश देने की भी मंजूरी मिली है।