इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Big Statement of Aparna Yadav Over BJP Win : विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में वापसी करने जा रही है। कुछ विधानसभा सीटों के नतीजे सामने भी आ चुके हैं। रुझानों में समाजवादी पार्टी को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, साल 2017 के मुकाबले वर्ष 2022 में सपा के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। (Big Statement of Aparna Yadav Over BJP Win)
बीजेपी की सत्ता में वापसी की प्रबल संभावनाओं के बीच मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज, आएगा राम राज्य…जय श्रीराम। बता दें कि अब तक के रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत से भी ज्यादा सीटें मिलती दिखाई पड़ रही हैं। ऐसे में अब अंतिम परिणाम में ज्यादा हेरफेर की गुंजाइश नहीं है।
सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं। इसके बाद से ही वह समाजवादी पार्टी पर लगातार हमलावर रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सपा की साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की थी। इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा था कि यदि मुंह तोड़ना भी पड़ जाए तो मुंह भी तोड़ दीजिए। मुलायम सिंह यादव की बहू ने उस वक्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी है तो मुमकिन है और योगी है तो यकीन है।
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव अक्सर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि बनारस में अगर कोई है तो मोदी हैं और मोदी हैं तो मुमकिन है। यदि योगी हैं तो सबको यकीन है। कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए अपर्णा यादव ने कहा उस वक्त कहा था कि जब कुछ लोग बीमार पड़े तो सभी विपक्षियों ने छिप-छिपकर कोरोना का टीका लगवाया। मीडिया की वजह से बाद में उन सभी की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो वायरल हो गई।
(Big Statement of Aparna Yadav Over BJP Win)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…