India News (इंडिया न्यूज़) Bihar : बिहार (Bihar) की राजनीति इन दिनों पूरे देश भर की सुर्खियों में छाई हुई हैं और सीएम नीतीश कुमार के बदले तेवर को लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। इसी बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार से आज यानी की गुरुवार को मुलाकात की है। बता दें कि नए साल में दोनों के यह पहली मुलाकात है।
सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकात को काफी अहम माना जा रही है। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है। हालांकि, इस दौरान नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव बीच हुई यह मुलाकात किस सिलसिले थी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बिहार की सियासत पिछले कई दिनों से बदल रही है। लाल यादव और उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य से नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं हुई थी। इस लिहाज से भी यह मुलाकात काफी अहम हो जाती है। बता दें कि इसके पहले आमतौर पर आए दिन सीएम लालू यादव के आवास जाते थे या फिर लालू यादव खुद सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंच जाते थे। लेकिन कुछ दिनों से दोनों में दूरियां साफ तौर पर दिख रही थी। वहीं, अब इस मुलाकात के बाद इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग से लेकर के अन्य मुद्दों पर बातचीत की संभावना जताई जा रही है।
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…