India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics Live: बिहार में क्या एक बार फिर महागठबंधन की सरकार गिरने वाली है? क्या नीतीश कुमार दोबारा से पाला बदलकर भाजपा के साथ जाने वाले हैं? इन सब बातो पर अटकलों का बाजार गर्म है। पटना से लेकर दिल्ली तक मीटिंग का दौर जारी है। भाजपा आलाकमान ने बिहार के पार्टी नेताओं को दिल्ली बुला लिया है। इनमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सुशील मोदी शामिल हैं। साथ ही पटना में जेडीयू की भी मीटिंग जारी हैं।
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी ने कल शाम 4 बजे बैठक बुलाई है। बैठक में लोकसभा प्रभारी, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे।
#WATCH | Patna: BJP Bihar President Samrat Chaudhary says, "…BJP has called a meeting tomorrow at 4 pm to prepare for Lok Sabha elections. Lok Sabha in-charge, MPs, MLAs will be present at the meeting." pic.twitter.com/GCoxPYCWPz
— ANI (@ANI) January 26, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी केंद्रीय कार्यालय एक्सटेंशन में बिहार को लेकर बैठक में शामिल होने पहुंचे। अभी बैठक चल रही है। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष मौजूद हैं।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrived at the BJP Central Office Extension to attend a meeting regarding Bihar
The meeting is currently underway. BJP National President JP Nadda, party's national General Secretary BL Santosh are present at the meeting. pic.twitter.com/J3Emfp9rLD
— ANI (@ANI) January 26, 2024
#WATCH | Patna, Bihar: On whether Nitish Kumar is ready to join the BJP and NDA, RLJD Chief Upendra Kushwaha says, "The situation we see in the 'Mahagthbandhan', JDU vs RJD, it is evident that Nitish Kumar is eagerly waiting to come out of it…" pic.twitter.com/xCzDbUlNBJ
— ANI (@ANI) January 26, 2024
27 और 28 जनवरी को बीजेपी बिहार की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। बिहार प्रभारी विनोद तावड़े कल यानि 27 जनवरी को पटना जायेंगे: सूत्र
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्यी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार एनडीए में नहीं जाएंगे। वह भारत गठबंधन को मजबूत करेंगे।
#WATCH | Kannauj, UP: On being asked if Bihar CM Nitish Kumar will be joining NDA, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "We hope that Nitish Kumar will not go to NDA. He will strengthen the INDIA alliance." pic.twitter.com/Tc8rdnzBxG
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव पटना में आधिकारिक आवास पर अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
राजभवन में एक आधिकारिक कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी कहा कि मैं इस बारे में कैसे जवाब दे सकता हूं, वे ही जवाब दे सकते हैं।
राजभवन में एक आधिकारिक कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे शुरू से ही पता था कि गठबंधन (RJD-JD (U)) टूट जाएगा।
#WATCH | Patna: On Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav's absence at an official event in Raj Bhavan, Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi says, "I was aware since starting that the alliance (RJD-JD (U)) will fall apart like a deck of cards…" pic.twitter.com/526aSa6ZhG
— ANI (@ANI) January 26, 2024
राजभवन में आधिकारिक कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नहीं शामिल होने के लोकर जब सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनसे पूछें जो नहीं आए।
#WATCH | When asked why Deputy CM Tejashwi Yadav did not come for the official event at Raj Bhavan, Bihar CM Nitish Kumar says, "Ask those who did not come." https://t.co/A0fGEvUIxU pic.twitter.com/KN322Hnz24
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कहा कि हम सभी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ी तो उचित फैसला लिया जाएगा। राजनीति में कोई भी दरवाजा हमेशा के लिए बंद नहीं होता है और दरवाजा जरूरत पड़ने पर खोला जा सकता है।
#WATCH | On the current political situation in Bihar, BJP MP and former Bihar Dy CM Sushil Kumar Modi says, "We are keeping an eye on all the developments and if needed an appropriate decision will be taken. No door is permanently closed in politics and the door can be opened if… pic.twitter.com/K1XJsec0lD
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बिहार की राजनीतिक हलचल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने भी बुलाई विधायक दल की बैठक।
बड़ी खबर: बिहार की राजनीतिक हालातों को देखते हुए लालू यादव ने RJD विधायकों की बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक कल पटना में होगी।
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि केंद्रीय आलाकमान देश और पार्टी (भाजपा) के हित के अनुसार निर्णय लेगा। मैं इससे खुश नहीं हूं। ना ही नाखुश…मुझे पता है कि फैसला जो भी होगा, मैं एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और मेरा काम है कि मेरे मन में जो भी हो, पार्टी के फैसले को स्वीकार करना।
#WATCH | On Bihar CM & JD(U) leader Nitish Kumar, Union Minister Giriraj Singh says, " I'm confident that central high command will take a decision as per the interest of the nation and party (BJP)…I am neither happy nor unhappy…I know that whatever the decision will be, I am… pic.twitter.com/bw8Wyf01Lk
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी राजभवन, पटना में एक आधिकारिक कार्यक्रम में उपस्थित दिखे। लेकिन इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद नहीं हैं।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Bihar Minister Ashok Choudhary present at an official event in Raj Bhavan, Patna.
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav is not present at the event. pic.twitter.com/bdHNECUn2a
— ANI (@ANI) January 26, 2024
पटना के राजभवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार।
#WATCH | Bihar Governor Rajendra Vishwanath Arlekar and CM Nitish Kumar at the 'At Home' reception event in Raj Bhavan, Patna. pic.twitter.com/rSD4BOwCDF
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बिहार: सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना स्थित अपने आवास से राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar leaves for Raj Bhavan from his residence in Patna. pic.twitter.com/SduFxu8MMO
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बिहार के राजनीतिक हालात पर राजद सांसद मनोज झा कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सीएम (नीतीश कुमार) वर्तमान में मौजूद इस संदेह का खंडन करेंगे और बिहार उत्पादक राजनीति का हिस्सा बना रहेगा।
बिहार के राजनीतिक हालात पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं सीएम (नीतीश कुमार) से अनुरोध करता हूं कि इस भ्रम को सुलझाएं। राजद ने कभी ऐसा ‘खेला’ नहीं किया है।
#WATCH | On the political situation in Bihar, RJD MP Manoj Jha says, "I request the CM (Nitish Kumar) to resolve this confusion…RJD has never done such a 'khela'…" pic.twitter.com/2h3beDiK4s
— ANI (@ANI) January 26, 2024
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही यहीं रहेंगे। नीतीश कुमार अभी गलत जगह (भारत गठबंधन) पर हैं। अगर वह एनडीए में लौटते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।
बिहार के राजनीतिक हालात पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में थोड़ी हलचल जरूर है। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आज भी एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीत सकता है। मुझे लगता है कि कुछ समय में तस्वीर साफ हो जाएगी। पिछले कुछ हफ्तों से बीजेपी नेतृत्व लोकसभा चुनाव को लेकर मुझसे संपर्क में है। एक बार मामला क्लियर होने पर हम अपना स्टैंड रखेंगे। मौजूदा परिस्थिति में भी बिहार में एनडीए इतनी मजबूत है कि वह अकेले 40 की 40 सीट जीत सकती है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है। सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा।
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है…सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा…" pic.twitter.com/O7trXJA3W3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
जेडीयू नेता देवेश चन्द्र ठाकुर ने मीडिया से खास बातचीत की। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि, सीतामढ़ी से मैं ही रहूंगा और मैं ही लड़ूंगा
नीतीश कुमार को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि, राजनीति में किसी के लिए भी हमेशा के लिए दरवाजें बंद नहीं होते। अगर दरवाजा बंद होता भी है तो दरवाजें खोले भी जाते है। राजनीति में संभावनाओं पर थेल होता है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से उप-मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
बिहार में सियासी हलचल पर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि परिवर्तन तय है. अब थोड़े समय की बात है. बीजेपी में कल पार्टी ने फैसला भी ले लिया है. नीतीश कुमार भी तैयार हैं. पीएम मोदी भी नीतीश कुमार को पसंद करते हैं. अगर नीतीश हमारे साथ आते हैं तो एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी.
बिहार कि राजनीति की बात करें तो अगले 3 दिनों के भीतर बदलाव हो सकता है, नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर NDA में शामिल हो सकते हैं।
तेजस्वी यादव को CM बनाने के लिए लालू यादव का कैंप एक्टिव हो चुका है, सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है, नीतीश भाजपा के साथ जा सकते हैं, इसीलिए अब लालू कैंप एक्टिव हो चुका है, सीएम नीतीश कुमार को हटाकर महागठबंधन के 114 विधायक हैं, बहुमत के लिए 122 विधायक चाहिए, एआईएमआईएण के इकलौते विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह (मंत्री) से संपर्क साधा जा सकता है, आरजेडी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के असंतुष्टों से भी संपर्क कर सकती है।
नीतीश कुमार एक बार फिर NDA का हिस्सा होगें, नीतीश कुमार CM होंगे, सरकार बनाने के बाद सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, मंत्रिमंडल में पुराने फॉर्मूले के तहत ही मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या तय होगी, यानी करीब 3-4 विधायकों पर एक मंत्री पद दिया जाएगा, जबकि लोकसभा में जेडीयू की लोकसभा सीटों की संख्या घटेगी।
जीतन राम मांझी ने बताया कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि जनवरी 20 से 30 तक बिहार की राजनीति में कुछ होगा वो हो रहा है, यही दिख भी रहा है, कोई कहता है कि आज ही हो जाएगा, कोई कहता है कि कल हो जाएगा, कयास लगाए जा रहे हैं, परिवर्तन दिख रहा है, CM
बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी के चलते आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कार्यशैली को लेकर तारिफ की है। बीजेपी को कड़ी पार्टी का सामना करना पड़ेगा। इसका आभास बीजेपी पार्टी को पहले से ही हो रहा है। यहीं कारण है कि बीजेपी पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य तरिके से मनाया।
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर फिर एक बार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो महागठबंधन में नीतीश नहीं चले जाएंगे।
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बिहार में सियासी अटकलों के बीच गुरुवार शाम को कहा कि नीतीश कुमार NDA में नहीं आएंगे। पत्रकारों ने जब केसी त्यागी से पूछा कि क्या नीतीश कुमार NDA के साथ जाएंगे तो केसी त्यागी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
On being asked if Nitish Kumar will go with NDA, JD(U) leader KC Tyagi says, "There is nothing like that." https://t.co/sEd2ZZCOqP
— ANI (@ANI) January 25, 2024
संजय राउत ने दावा किया है कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं। वे इंडिया गठबंधन के साथ हैं। नीतीश कुमार हमारे साथ ही रहेंगे।
बिहार में सियासी अटकलों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सीनियर नेता रेणु देवी दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि ये नेता पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं।
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से करेंगे मुलाकात, इसके बाद इन नेताओं की मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हो सकती है।
बिहार में सियासी अटकलों के बीच BJP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है, पार्टी ने शराबबंदी से जुड़ी ख़बरों को शेयर कर कहा कि नीतीश कुमार ये शराबबंदी है या शराब की धंधेबाजी?
https://twitter.com/BJP4Bihar/status/1750503788136243247?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1750503788136243247%7Ctwgr%5E6c3623a09273a8457fe99ab8a3d3f2a985ab5e8a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fbihar%2Fbihar-political-news-live-updates-nitish-kumar-to-break-rjd-jdu-ties-2024-lok-sabha-election-lalu-yadav-2594832
बिहार में राजनीतिक हलचल पर राज्य के वित्त मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मैं कल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए बिहार शरीफ जा रहा हूं। सरकार में सब कुछ ठीक है, इसलिए जा रहा हूं।
#WATCH | On Bihar political situation, State Finance Minister & JD(U) leader, Vijay Kumar Choudhary says, "I am going to Bihar Sharif for Republic Day program tomorrow…Everything is fine in the government, that is why I am going." pic.twitter.com/7ZMzbp64qN
— ANI (@ANI) January 25, 2024
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक से दो दिनों में पाला बदल सकते हैं।
बिहार में सियासी अटकलों के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने CM नीतीश कुमार को किया फोन, सूत्रों ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी को नीतीश कुमार से मिलने के लिए भेजा है।
सूत्रों के अनुसार बिहार विधानसभा भंग होने के बाद विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 एक साथ हो सकते हैं। जेडीयू-भाजपा मिलकर ये चुनाव लड़ सकती है। हालांकि आधिकारिक बयान किसी तरफ से अभी तक नहीं दिया गया है।
बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अमित शाह से हो सकती है मुलाकात। बिहार BJP प्रभारी विनोद तावड़े को भी चंडीगढ़ से दिल्ली बुला लिया गया है। वे दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि CM नीतीश कुमार जल्द ही विधानसभा भंग कर सकते हैं। वे PM मोदी की 4 फरवरी को बेतिया में होने वाली रैली में भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कल रात PM मोदी ने जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ बैठक की। तीन घंटे चली मीटिंग में नीतीश कुमार पर फैसला हुआ।
पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी विधायको का पहुंचना जारी
नीतीश कुमार की जेडीयू नेताओं के साथ बैठक के बीच आरजेडी के कई नेता बिहार की पूर्व CM और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं, माना जा रहा है कि इस दौरान मौजूदा राजनीतिक हलचल पर चर्चा होगी।
4 फरवरी को बिहार में PM मोदी के साथ CM नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे, इससे पहले ही राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है, सूत्रों ने ये जानकारी दी है, PM मोदी की बेतिया में रैली होने वाली है.
बिहार में सियासी अटकलों के बीच प्रदेश BJP के अध्यक्ष सम्राट चौधरी शाम के करीब 7 बजे पार्टी चीफ जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
जेडीयू नेता ललन सिंह, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी और संजय झा ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है।
Read More: