होम / BJP Called all Winning MLA to Lucknow : बीजेपी हाईकमान ने सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया, गठबंधन के नेता भी रहेंगे मौजूद

BJP Called all Winning MLA to Lucknow : बीजेपी हाईकमान ने सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया, गठबंधन के नेता भी रहेंगे मौजूद

• LAST UPDATED : March 10, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

BJP Called all Winning MLA to Lucknow : बीजेपी नेतृत्व ने चुनाव परिणाम जारी होने के बाद सभी नवनिर्वाचित विधायकों को लखनऊ बुलाया है। संगठन ने बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के सभी नव निर्वाचित विधायक को लखनऊ में रहने के निर्देश दिए हैं। (BJP Called all Winning MLA to Lucknow)

यूपी के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ सपा गठबंधन की उम्मीदवार सुभावती शुक्ला से आगे चल रहे हैं। योगी आदित्यनाथ 22 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। रुझानों में कांग्रे्स के प्रदर्शन की बात करें तो कांग्रेस, बीएसपी से एक सीट से आगे है। लेकिन रुझानों की खास बात यह है कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुहीराज सीट पर तीसरे नंबर पर हैं।

कांग्रेस का सबसे बुरा हाल (BJP Called all Winning MLA to Lucknow)

जानकारों ने कहा कि रुझानों से आप खुद कांग्रेस के हाल को समझ सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि अंतिम नतीजों के आने तक कांग्रेस की सीटों में और कमी दर्ज हो। रुझानों पर बीजेपी नेता समीर सिंह का कहना है कि यह पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों की जीत है। (BJP Called all Winning MLA to Lucknow)

जनता बार-बार बीजेपी की नीतियों में भरोसा कर रही है, जो लोग बीजेपी को अनावश्यक तौर पर घेरने की कोशिश करते रहे हैं, उन्हें जनता बेनकाब कर चुकी है। जौनपुर की मल्हनी सीट से जेडीयू उम्मीदवार धनंजय सिंह पीछे चल रहे हैं, वहीं मऊ शहर सीट से सुभासपा के अब्बास अंसारी भी पीछे हैं। जसंवत नगर सीट से शिवपाल सिंह यादव आगे चल रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं।

(BJP Called all Winning MLA to Lucknow)

Also Read : Uttar Pradesh Election Result 2022 live Updates : यूपी में भाजपा ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, 230 सीटों पर आगे, सपा को 112 पर बढ़त

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox