Uttarakhand Breaking news: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यूनी ब्रिज आग की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा है। बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम ने नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। डीएम ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की। एसडीआरएफ व अन्य टीमें रेस्क्यू कर रही हैं।
Uttarakhand | CM Pushkar Singh Dhami announces ex gratia of Rs two lakhs each to the families of those killed in the Tuni bridge fire incident. Naib-Tehsildar suspended by DM for negligence in rescue operations.
DM also met the relatives of deceased. Rescue by SDRF and other… https://t.co/VpL4zvDEJ1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 7, 2023
कल गुरुवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया था। यहां के दूरस्थ इलाके त्यूणी में एक मकान में भीषण आग लगने से 4 बच्चियों की मौत होनें की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक 2 मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फटने से यह आग लगी। दुर्भाग्य की बात यह है कि दमकल की जो गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची, उस टैंकर में पानी कम था। जिसके कारण आग पर काबू न पाया जा सका।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Corona Update: कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार, एक दिन में आए इतने मामले