BreakingNews: बदरीनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बद्रीनाथधाम में मास्टर प्लान का काम चल रहा है। सभी संबंधित विभागों को 20 अप्रैल तक यात्रा से पहले सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। ये सभी जानकारी खुद चमोली डीएम, हिमांशु खुराना ने मीडिया से साझा की है।
Uttarakhand | Preparations for Badrinath Yatra are going on in full swing and the work of the master plan in Badrinath Dham is underway. All the concerned departments have been instructed to complete all the works before the yatra by April 20: Chamoli DM, Himanshu Khurana pic.twitter.com/OhIqdtKMJJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Corona: कोरोना के मामलों में उछाल, बीते 24 घंटे में 90 नए मामलें, पॉजिटिविटी रेट हुई इतनी