Breaking News: हमने चार धाम यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है। फर्जी वेबसाइट्स के जरिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की शिकायतें आती थीं, इसलिए इस बार राज्य सरकार ने आईआरसीटीसी को टिकट बुकिंग का अधिकार दिया है। मेरी सभी से अपील है कि आईआरसीटीसी का ही इस्तेमाल करें- उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमा
#WATCH | We have completed preparations for the Char Dham Yatra. There were complaints of helicopter booking through fake websites, so this time the state government has given authority to IRCTC for booking tickets. I appeal to everyone to use IRCTC only: Uttarakhand DGP Ashok… pic.twitter.com/RFysJXF4oK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2023
22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरु होने वाली है। वही, मंगलवार से आईआरसीटीसी के पोर्टल पर केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। आज दोपहर के 12 बजे से पोर्टल खुल जाएगे। जिसमें दूसरे स्लॉट में 1 से 7 मई तक की यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी। केदारनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं में होली सेवा की मांग काफी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें:- Breaking News: सीएम पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ धाम को ‘स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन’ का देगें रुप, रोजगार में होगी वृद्धि