इंडिया न्यूज (India News), Bus Accident: टनकपुर चंपावत एनएच में बीती रात(रविवार) को धोन में पलटी सिख श्रद्धालुओं से भरी। इस दौरान तकरीबन बस 50 से 60 यात्री बस में सवार थे। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार ये घटना कल रात 10:04 बजे की हैं। धौंन से 1 किलोमीटर चंपावत की ओर रीठासाहिब जाने वाली बस सड़क में पलट गई है।
सूचना प्राप्त के तत्काल बाद जिला प्रशासन, पुलिस व आपदा की टीम मौके पर पंहुच गई है। पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार किसी की मृत्यु नहीं हुई है, बस में लगभग 50 से 60 के बीच यात्री बताए जा रहे हैं।
कोई लोग गंभीर रूप से घायल है। उन्हें तथा अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा यात्रियों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है, रेन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है।
गनीमत रही बस खाई में नहीं गिरी अन्यथा कई लोगों की जान जा सकती थी। जिस स्थान में बस पलटी है। उस स्थान के दूसरी ओर सैकड़ों फीट गहरी खाई है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: सीएम धामी का एलान, प्रदेश में जल्द लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून