होम / आंखों के सामने लोगों को चिल्लाते देखा, कोई बेड के नीचे दबा तो कोई टॉयलेट में फंसा, यात्रियों ने बयां किया खौफनाक मंजर

आंखों के सामने लोगों को चिल्लाते देखा, कोई बेड के नीचे दबा तो कोई टॉयलेट में फंसा, यात्रियों ने बयां किया खौफनाक मंजर

• LAST UPDATED : October 12, 2023

India News,(इंडिया न्यूज), Buxar Train Accident: बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्टर्न एक्सप्रेस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतर गईं। दो बोगियां पूरी तरह पलट गये। दुर्घटना में आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई कि चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मां और आठ साल की लड़की और दो अन्य युवक शामिल थे।

रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हादसा

23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, गुवाहाटी से लगभग छह किलोमीटर दूर कामाख्या तक लगभग 33 घंटे की यात्रा के लिए बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई। इस बीच बुधवार शाम बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हो गया।

मृतकों की पहचान उषा भंडारी और उनकी आठ वर्षीय बेटी अमृता कुमारी के रूप में की गई है, जो असम के तिनसुकिया जिले के सादियान गांव में रहती थीं। उषा ने अपनी बेटी और पति के अलावा एक और लड़की के साथ दिल्ली से असम तक की यात्रा की।

मृतकों के अलावा 100 लोग घायल

तीसरे मृतक की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के सपतेया विष्णुपुर निवासी 27 वर्षीय ज़ैद के रूप में की गई। वे दिल्ली से किशनगंज जा रहे थे। चौथे व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है। मृतकों के अलावा 100 लोग घायल भी हुए। इन सभी का इलाज बक्सर, भोजपुर और पटना के एम्स में चल रहा है।

हादसे के वक्त ट्रेन में ज्यादातर यात्री सो रहे थे

मृतकों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को बेहद भयावह बताया है। उन्होंने बताया कि एसी बोगी में सभी यात्री लगभग सो चुके थे या फिर सोने ही वाले थे कि तभी ट्रेन अचानक हिलने लगी। सभी लोग अपने बिस्तरों से गिर पड़े। ट्रेन में तेज झटके करीब 10 से 15 मिनट तक रहे। जब तक कोई कुछ समझ पाता, ट्रेन की सभी 23 बोगियां पटरी से उतर चुकी थीं।

हादसे की वारदात बयां करते लोग

ट्रेन हादसे में घायल असम के अब्दुल मलिक ने कहा कि हम लोग चारपाई के नीचे दबे हुए थे। जब वह बाहर निकला तो देखा कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सारे बोगियां इधर उधर हैं। हमने देखा कि आसपास के कई लोग वहां आए और लोगों की मदद की। गाड़ी में घुसकर और बाहर का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

Also Read: Buxar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा! ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां हुई बेपटरी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox