इंडिया न्यूज: (Devotees throng temples on the first day of Chaitra Navratri) चम्पावत में सुबह से ही जिले के विभिन्न मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली। मां पूर्णागिरि ,बालेश्वर, रिषेश्वर, बाराही, गुरुगोरखनाथ , जागोली मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई ।
चैत्र नवरात्र में चम्पावत जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बता दें, सुबह से ही जिले के विभिन्न मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिले के पूर्णागिरि ,बालेश्वर , रिषेश्वर, बाराही, गुरुगोरखनाथ , जागोली मन्दिर , भगवती मन्दिर ,कड़ाई मन्दिर ,चमु मन्दिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई । इसके साथ ही भक्तों द्वारा अपने- अपने घरों में कलश स्थापन, व मूर्ति स्थापन कर नौ दिनों तक नवरात्र का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर मां पूर्णगिरि मंदिरों में मेले के दौरान नवरात्र पड़ने से लाखों की संख्या में भक्तों ने माता के जयकारे लगाए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दर्शन व पूजा- अर्चना की। जिसके बाद माता के दर्शन व पूजन को भारी संख्या में पहुँच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी ।