होम / Champawat News : सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं पहुंची सड़क, 5 किलोमीटर डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाया जच्चा बच्चा

Champawat News : सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं पहुंची सड़क, 5 किलोमीटर डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाया जच्चा बच्चा

• LAST UPDATED : September 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Champawat News चम्पावत : Champawat News  जहां देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है। वही चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक का दूरस्थ सील गांव मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है। ग्रामीण आज भी सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

गांव में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रविवार को ग्रामीणों के द्वारा गांव से जच्चा बच्चा को लोहाघाट अस्पताल लाने के लिए डोली के सहारे 5 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई व उबर खाबर रास्ते को पार कर मुख्य सड़क तक लाया गया। जिसमे 15 साल के किशोर से लेकर 70 साल तक बुजुर्ग शामिल रहे।

रमेश सिंह ने बताई गांव की हालत

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह ने बताया कि गांव में ना तो सड़क सुविधा है ना ही चिकित्सा। जिस कारण शनिवार रात ढाई बजे गांव की गर्भवती महिला मनीषा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर गांव में ही आशा कार्यकत्रि निर्मला व महिलाओं के द्वारा डिलीवरी करवाई गई।

रविवार को जच्चा बच्चा को लोहाघाट अस्पताल लाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा डोली के सहारे 5 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पर कर पातल मुख्य सड़क तक लाया गया। जहां से वाहन के जरिए उन्हें लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया।

जंगल के रास्ते स्कूल जाते बच्चे

रमेश सिंह ने बताया कि पूर्व मे मुख्यमंत्री धामी के द्वारा सुतेरा से लेकर सील गांव तक सड़क निर्माण की घोषणा करी गई थी। लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

ग्रामीण आज भी सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं तथा अधिकारियों के कार्यालयो के धक्के खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में सड़क न होने से ग्रामीणों को कई दिक्कते उठानी पड़ती है।

छात्र-छात्राओं को जंगल के रास्ते स्कूल जाना पड़ता है, तो वही मरीजों को अस्पताल लाने के लिए डोली का सहारा बचा हुआ है। कई मरीज समय से इलाज न मिलने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं।

असुविधा की वजह से गांव से हो रहा पलायन

सिंह ने कहा कि ग्रामीण बरसों से सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा गांव में सुविधाओं का अभाव होने के कारण गांव से बड़ी संख्या में पलायन हो चुका है। अब तो मरीजो व गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे अस्पताल लाने के लिए आदमी तक जुटाना मुश्किल हो रहा हैं।

वही रमेश सिंह सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व चम्पावत प्रशासन से गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग करी है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से अपने वादे को निभाने की गुहार लगाई है। कुल मिलाकर तस्वीर सरकार व प्रशासन को शर्मसार करने वाली है।

सरकार और प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सील गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना चाहिए। तभी मुख्यमंत्री का आदर्श जिला चंपावत बनाने का सपना पूरा हो सकेगा। जहां एक ओर देश चांद पर कदम रख चुका है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण आज भी सड़क के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

Also Read- CDS and NDA Exam Update : आज CDS और NDA की होगी परीक्षा, तीन पालियों में संपूर्ण कराई जाएंगी…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox