(88 acres of land identified for multi-purpose hub): यूपी (UP) के चंदौली (Chandauli) में बनने वाले बहुउद्देशीय हब के लिए 88 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।
जिला प्रशासन की ओर से बिहार के सीमा से सटे नौबतपुर के बगही कुम्हा गांव और चन्दौली के नवीन मंडी के पास जमीन तलाशी गई है। भूमि अधिग्रहण के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
इसकी सूचना किसानों को मिली जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और दर्जनों नाराज किसान लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
किसानों का कहना है कि अगर हम सभी की भूमि हब के लिए चली जायेगी तो हम सभी गांव छोड़कर चले जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। वही किसानों ने बताया कि डीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
माधोपुर गांव निवासी किसान श्यामनारायण उपाध्याय ने बताया कि हमारे गांव में जो पहले ही जमीन लेकर मंडी बनाई गई है। अब किसी बहुउद्देश्यीय हब को लेकर फिर से जमीन ले रहे है। जो कि जमीन पीछे की तरफ ले रहे है।
हम लोगो के पास जो जमीन बची है वह जमीन पीछे वाली ही बची हुई है। अगर वह ले लेंगे तो हम लोग कहा जाएंगे। फिर हम लोगो को गांव छोड़कर रोड पर ही जाना पड़ेगा। इसके जवाब में डीएम साहब ने कहा कि जो जमीन है वह पीछे की तरफ ही जाएगी।
तो इसका मतलब यह है कि हमलोगों का जमीन लेकर के किसी और जगह खदेड़ दें ताकि हमलोग अपना जीवन अपने गांव से हटकर किसी और जगह बिताने को मजबूर हो जाएं। किसानो ने आगे कहा कि हम लोग जमीन नही देंगे इसके लिए चाहे जो भी हो जाए हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
हम लोग आगे जाएंगे हमलोग मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे लेकिन हमलोग अपनी जमीन नही जाने देंगे।
दूसरे किसान ने कहा कि हमारे पास मंडी के अगल-बगल जमीनें है तो उसको छोड़कर पीछे की जमीन लेना क्यों उचित समझ रहे है। एक गांव को उजाड़ देना ही विकास नही होता है। उजाड़ना ही विकास होता है तो हम इसको नही मानते है।
डीएम साहब द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जो बेहतर होगा हम देखेंगे। आगे कहा कि अगर उचित कार्रवाई नही होती है तो हम किसान एक बड़े धरने के लिए बाध्य होंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…