Chitrakoot News : चित्रकूट जिले में पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
दरअसल, यह मामला चित्रकूट जिले का है। जहा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से चोरी की 14 बाइकें बरामद हुई हैं। इसके साथ ही, पुलिस ने दो तमंचे, 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया है।
एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देशन में सीओ राजापुर और कोतवाल भास्कर मिश्र की अगुवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। लोकेशन गैंग द्वारा अधिकारियों की लोकेशन ट्रैक कर व्हाट्स एप ग्रुप के द्वारा अवैध परिवहन कर रहे ट्रक माफ़ियाओ तक सूचना पहुँचाई जाती थी।
पुलिस ने ऐसे ही एक ग्रुप के सदस्य बनवारी यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी गौंडा थाना भरतकूप को गिरफ़्तार किया है ।
आरोपी के पास से पुलिस को एक अदद मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है। फ़ोन से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लोकेशन गैंग द्वारा “जय जय कामतानाथ स्वामी की “ व्हाट्स एप ग्रुप चलाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी है।
जनपद में अवैध परिवहन के सिंडिकेट को तोड़ने को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, व्हाट्स एप ग्रुपों की छानबीन की जा रही है। समूचे अवैध लोकेशन गैंग का सफाया करने के लिए पुलिस की टीम लगी है अभी तो शुरुवात है।
also read- गेहूं खरीद की लापरवाही में जिलाधिकारी ने किया निलंबित, बढ़ाई गई गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या