India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: यूपी के लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या वह हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा। बता दें कि विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर अपने भाषण में सीएम योगी ने पाकिस्तान को इतिहास से मिटाने की संभावना जताई। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसी भी वास्तविक पहचान के बिना देश का अस्तित्व लंबे समय तक नहीं टिक सकता और यह नष्ट हो जाएगा। अपने भाषण में आगे सीएम ने यह भी कहा कि इस बात पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह होना तय है और कहा कि हम सभी को ऐसे समय के लिए तैयार रहना होगा।
Read More: Ayodhya News: राम पथ और भक्ति पथ पर लाइटों की चोरी, 50 लाख की थी लागत
जानकारी के मुताबिक सभा के दौरान सीएम योगी ने एक और मामले पर रौशनी डालते हुए कहा कि इतिहास की उन गलतियों पर ध्यान देना होगा, जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं को भारत में प्रवेश का मौका दिया। बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर भी विश्व ने चुप्पी साधी हुई है। हिन्दुओं की तरफ से मदद की गुहार लगातार आ रही है। इस मुद्दे पर भी योगी ने चिंता व्यक्त की, और कहा कि यह मानवता के खिलाफ किसी बड़े अपराध से कम नहीं है। इसके अलावा सीएम योगी ने ये भी कहा है कि भारत का विभाजन स्वार्थ के लिए हुआ, जो केवल देश ही नहीं, बल्कि मानवता का भी बंटवारा है।
Read More: CM Yogi: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर बोले CM- ‘अखंड भारत का…’